


राज्य स्थापना दिवस:
समन्वय के साथ तय समय सीमा के अंदर सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: समाहरणालय सभागार में शनिवार को राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर शुभारम्भ, शिलान्यास, उद्घाटन हेतु प्रस्तावित योजनाओं एवं नियुक्ति पत्र वितरण समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तय समय सीमा पर सभी कार्य को पूरा करने का निर्देश सभी कार्यकारी एजेंसी तथा विभाग के पदाधिकारी को दिए।
वहीं राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में अनेक जनहितकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन को लेकर भी जिला खेल पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को रूप रेखा तय कर कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यक्रमों की शुरुआत एलईडी वैन के फ्लैग-ऑफ से होगी, जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट डांस एवं फ्लैश मॉब के जरिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचेगी। इसके साथ ही वॉल पेंटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
