
राज्य सरकार से प्राप्त प्रारूप के अनुसार आवेदन समर्पित करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में के.के. पब्लिक स्कूल गोविन्दपुर, रायल हाई स्कूल जोड़ापोखर, फागु महतो हाई स्कूल कपुरिया, इलिट पब्लिक स्कूल चिरकुण्डा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोविन्दपुर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल दलुडीह, बाघमारा, रायल पब्लिक स्कूल, निरसा तथा डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल धनबाद के आर.टी.ई. मान्यता को लेकर आवेदनों की स्क्रुटनी की गई।
स्क्रुटनी के दौरान समिति को आवेदनों में त्रुटि मिली। इसके बाद समिति ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी विद्यालयों से त्रुटि दूर करके पुनः आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने सभी विद्यालयों से उनके यहां कार्यरत शिक्षकों का विगत एक वर्ष का स्टेटमेंट आफ अकाउंट आवेदन के साथ संलग्न करने तथा राज्य सरकार से प्राप्त प्रारूप के अनुसार आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, विधायक राज सिन्हा, विधायक अरूप चटर्जी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, झरिया विधायक के प्रतिनिधि नवीन कुमार, सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि हराधन चौधरी, धनबाद विधायक के प्रतिनिधि मनोज मालाकार, प्लस टू हाई स्कूल धनबाद के राजेश कुमार मौजूद थे।