राज्य पिछड़ा आयोग ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

Advertisements

राज्य पिछड़ा आयोग ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव ने शुक्रवार को परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शिक्षा विभाग, नगर निगम, पंचायती राज विभाग समेत विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए और उनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनवार, सरिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद आयोग के सदस्यों ने वार्ड नंबर 13, 15 और 16 के पांडेयडीह व बरमसिया इलाकों का निरीक्षण किया। सर्वे के दौरान आई शिकायतों पर चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र से प्राप्त 14 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है, जबकि सरिया क्षेत्र से मिली तीन शिकायतों का भी निष्पादन किया जा चुका है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top