
राज्य में कोयला माफियाओं का मनोबल बढ़ा है: चंद्रप्रकाश
डीजे न्यूज, कतरा, धनबाद : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार में कोयला माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है। कोयला माफियाओं को किसी से कोई डर ही नहीं है। गोली-बम चलाने मे कोई हिचकिचाहट नही करते हैं। खानुडीह बस्ती चौक पर ग्रामीण अधिकार मंच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि विस्थापितों के हक व अधिकार को दबाने के लिए खरखरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि विस्थापित ग्रामीणों को अधिकार दिलाने के लिए हमेशा पहली पंक्ति मे खड़े रहने का काम करूंगा।
==महिलाओं ने रखी समस्याएं: कार्यक्रम के दौरान महिलाओ ने सासंद के समक्ष बिजली, पानी, प्रदूषण व सड़क के साथ साथ विस्थापितों की मांग को रख निदान करने का आग्रह किया।
सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, गोपाल महतो, खानू महतो, शंकर महतो, लखेंद्र महतो, रूपलाल महतो, संजय चौधरी, कमलेश महतो, हीरालाल मुर्मू, सानू रविदास, संतोष रविदास, सीताराम सोरेन, राजेश महतो, पिंकू पाण्डेय आदि उपस्थित थे।