राज्य कर्मियों के लिए गवर्नमेंट सैलरी पैकेज पर 23 को होगी एमओयू 

Advertisements

राज्य कर्मियों के लिए गवर्नमेंट सैलरी पैकेज पर 23 को होगी एमओयू 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बैंक ऑफ इंडिया के जीएम गुरु प्रसाद गौंड, जीएम दीप शेखर एवं एजीएम अजय पांडेय ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य कर्मियों के लिए प्रस्तावित गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर राज्य सरकार एवं बैंक ऑफ इंडिया के बीच 23 दिसंबर को होने वाले एमओयू से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मियों को बेहतर माहौल में कार्य करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और सहूलियत उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में राज्य कर्मियों और उनके परिजनों के सुरक्षित जीवन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ गवर्नमेंट सैलरी पैकेज जैसी योजनाओं को लागू किया जा रहा है।

विदित हो कि राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर एमओयू प्रस्तावित है। इस पैकेज के अंतर्गत जिन राज्य कर्मियों, अवकाश प्राप्त कर्मियों तथा अनुबंध कर्मियों का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में होगा, उन्हें दुर्घटना बीमा समेत विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top