राजस्व व विकास शाखा के कार्यालय अधीक्षक तथा गोपनीय शाखा के अनुसेवक हुए सेवानिवृत, डीसी ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

Advertisements

राजस्व व विकास शाखा के कार्यालय अधीक्षक तथा गोपनीय शाखा के अनुसेवक हुए सेवानिवृत, डीसी ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

डीजे न्यूज, धनबाद:

राजस्व शाखा के कार्यालय अधीक्षक एस.एम. तनवीर,‌ विकास शाखा के कार्यालय अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा गोपनीय शाखा के अनुसेवक भोला प्रसाद गुरुवार को सेवानिवृत हुए।

इस अवसर पर समाहरणालय में आयोजित विदाई समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन ने तीनों के उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत तीनों कर्मचारियों से समय – समय पर मार्गदर्शन लिया जाएगा, ताकि उनके लंबे अनुभव का लाभ जिला प्रशासन को मिलता रहे।

मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के साथ साथ राजस्व, विकास और गोपनीय शाखा के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top