राजस्थानी फोक डांस और कर्नाटक नृत्य ने भारतीय संस्कृति की विरासत को दर्शाया

Advertisements

राजस्थानी फोक डांस और कर्नाटक नृत्य ने भारतीय संस्कृति की विरासत को दर्शाया

डीजे न्यूज, धनबाद: कार्मेल स्कूल धनबाद में सोमवार को सातवीं कक्षा के बच्चों के लिए  पैरेंट्स’ नाइट का आयोजन किया गया। चमकता, नेतृत्व और सृजन के थीम पर आधारित कार्यक्रम में लड़कियों और महिलाओं की शक्ति, प्रतिभा और असीम संभावनाओं को उजागर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिकाओं द्वारा परिचय और स्वागत से हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन का शुभ कार्य मैनेजर एवं प्राइमरी कोऑर्डिनेटर सिस्टर श्रेया, प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी, प्रि–प्राइमरी कोऑर्डिनेटर सिस्टर अमला, तथा प्रत्येक सेक्शन के अभिभावकों द्वारा सम्पन्न किया गया। तत्पश्चात प्रिंसिपल ने अपने प्रेरणादायी संदेश के माध्यम से सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय विशेषता प्रत्येक छात्रा की सहभागिता रही, जिससे हर बच्चे को मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला।

शुरुआत मनमोहक प्रार्थना नृत्य से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने पूरे माहौल में उत्साह भर दी।

इसके पश्चात मंच विभिन्न थीमैटिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सतरंगी हो उठा। मदर वेरोनिका, माताओं और अभिभावकों को समर्पित भावपूर्ण गीतों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। वहीं राजस्थानी फोक डांस और कर्नाटक नृत्य ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए महिला शक्ति और उसके साहस का उत्सव मनाया। प्रत्येक प्रस्तुति ने सशक्तिकरण के संदेश को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का सबसे प्रभावशाली आकर्षण नाटिका — “पर्यावरण एवं धरती की सुरक्षा” — रहा। दूरदृष्टि से परिपूर्ण विषयवस्तु, सशक्त संवाद और भावपूर्ण अभिनय के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रदूषण, कचरा प्रबंधन और धरती को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर जागरूकता जगाई। यह प्रस्तुति दर्शकों को याद दिलाती रही कि धरती माता हमें पोषित करती हैं, और उनका संरक्षण हमारा कर्तव्य है। इस नाटक ने थीम को और गहराई प्रदान की तथा इस विचार को पुष्ट किया कि सशक्त बेटियाँ और महिलाएँ ही हरित भविष्य की परिवर्तनकारी शक्ति हैं।

कार्यक्रम का समापन माता-पिता को समर्पित ग्रैंड फिनाले डांस के साथ हुआ, जिसमें परिवारों के प्रति प्यार, कृतज्ञता और एकता का सुंदर संदेश दिया गया।

अभिभावक भी अपने बच्चों के आत्मविश्वास, मंच प्रदर्शन और विकास को देखकर अत्यंत गौरवान्वित एवं प्रसन्न दिखाई दिए।
एक अभिभावक ने भावनात्मक शब्दों में कहा — “कार्मेल स्कूल भविष्य के आत्मविश्वासी, सहृदय और उत्तरदायी युवा नेताओं को तैयार करने के लिए सदैव समर्पित है।”

कार्यक्रम का समापन मिस अपराजिता के धन्यवाद ज्ञापन तथा  राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

कार्यक्रम की संयोजकाएँ शिक्षिकाएँ सुपर्णा और  सोनाली थीं।
प्रभारी शिक्षिकाएँ अमृता, दिव्या और  अपराजिता थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top