Advertisements



राजनंदनी के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
डीजे न्यूज, धनबाद:चिरकुंडा के रहने वाली इंद्रजीत चक्रवाती की 16 वर्षीय बेटी राजनंदनी गाइनाकोलॉजिकल प्रॉब्ल, ब्रेन अटैक, अस्थमा, लिवर की परेशानी और गले में गाँठ जैसी कई समस्याओं से ग्रसित है। किशोरी की मदद के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने x ट्विटर के माध्यम से डीसी धनबाद को निर्देश दिया था। सीएम के निर्देश के आलोक में डीसी ने समाज कल्याण तथा सिविल सर्जन विभाग के पदाधिकारियों को राजनंदिनी के आवास पर भेजा।
