
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान रुटलाइन में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का उपायुक्त ने लिया जायजा, सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश
डीजे न्यूज, देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के शुभारंभ से पहले अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र अन्तर्गत रुटलाइन का निरीक्षण कर बरमसिया चौक, सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवरामझा चौक, नेहरू पार्क, परमेश्वर दयाल रोड के आसपास के क्षेत्रों में किए गए कार्यों के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पण्डाल, साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, पथ प्रकाश, काँवरियों के लिए पेयजल, शौचालय, कचड़ा उठाव की वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था आदि की अद्यतन स्थिति की जायजा लिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के अलावा नगर निगम व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उपायुक्त ने रुटलाइन में बेरिकेड्स व सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मौके पर उपायुक्त के अलावा नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।