राजगीर और खगड़िया के मध्य पहली जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल

Advertisements

राजगीर और खगड़िया के मध्य पहली जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल
डीजे न्यूज, हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नटेसर-तिलैया-नवादा-वारसलीगंज के रास्ते गाड़ी सं. 14223/14224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के रेक द्वारा राजगीर और किउल के मध्य गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है ।
अब 01 जुलाई से 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को इस स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे राजगीर और खगड़िया के मध्य चलाया जाएगा।
गाड़ी सं. 03266 राजगीर-किउल-खगड़िया स्पेशल राजगीर से 06.10 बजे खुलकर 06.30 बजे नटेसर, 07.15 बजे तिलैया, 08.03 बजे नवादा, 08.28 बजे वारसलीगंज, 09.00 बजे शेखपुरा रूकते हुए 10.10 बजे किउल पहुंचेगी तथा किउल से यह 10.15 बजे खुलकर 10.36 बजे अभयपुर, 10.52 बजे जमालपुर, 11.40 बजे मुंगेर रूकते हुए 13.00 बजे खगड़िया पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी सं. 03265 खगड़िया-किउल-राजगीर स्पेशल खगड़िया से 14.00 बजे खुलकर 14.55 बजे मुंगेर, 15.22 बजे जमालपुर, 15.58 बजे अभयपुर रूकते हुए 16.53 बजे किउल पहुंचेगी तथा किउल से 16.58 बजे खुलकर 17.25 बजे शेखपुरा, 18.00 बजे वारसलीगंज, 18.33 बजे नवादा, 19.00 बजे तिलैया, 20.20 बजे नटेसर रूकते हुए 21.25 बजे राजगीर पहुंचेगी ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top