

राजगंज सड़क हादसा : सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आए बैंक कर्मी, जख्मी
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ के समीप सोमवार शाम साढ़े सात बजे के करीब मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से केनरा बैंक के कर्मचारी भागीरथ महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपनी बाइक से राजगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बरवाडीह के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और जख्मी बैंक कर्मी को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर कोयला, बालू और सीमेंट लदे ट्रक रातभर तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटनास्थल राजगंज और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की सीमा पर होने के कारण दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन थाना क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में जुटी है।
