राजगंज में ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, चार कुंभ तीर्थ यात्रियों की मौत

Advertisements

राजगंज में ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, चार कुंभ तीर्थ यात्रियों की मौत

कोलकाता से कुंभ जा रहा था परिवार, देर रात हुआ हादसा, चार की हालत गंभीर 

डीजे न्यूज, धनबाद : कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दलूडीह सिक्स लेन के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कोलकाता से कुंभ मेले जा रहे दो वाहन खड़े ट्रक से टकरा गए। मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि घायलों में दो बच्चे भी हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सभी मृतक पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कामारपुकुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सॉन कार में सवार लोग कुंभ मेले के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार रात करीब 1 बजे दलूडीह सिक्स लेन पर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो चालक का सिर धड़ से अलग हो गया और कार में सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।

स्कॉर्पियो के पीछे चल रही टाटा नेक्सॉन भी इस हादसे की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

राहत कार्य में जुटे स्थानीय लोग

 

तेज आवाज सुनकर पास के ढाबा और होटल के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

 

यातायात बाधित, क्रेन से हटाए गए वाहन

 

हादसे के कारण कोलकाता-दिल्ली हाईवे पर घंटों यातायात बाधित रहा। एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

 

परिजनों ने की पहचान

 

इसी दौरान मृतकों के गांव से आ रहे एक अन्य वाहन में मौजूद व्यक्ति ने जाम देख अपनी गाड़ी रोकी। जब उसने पास जाकर देखा तो उसके अपने परिजन ही इस भीषण हादसे का शिकार हुए थे।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने लोहे की रॉड की मदद से स्कॉर्पियो में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top