


राजगंज में तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा,
तीन जख्मी, एक मवेशी की मौत
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक गर्भवती गाय की मौत हो गई।

पहली घटना राजगंज के धावाचिता पंचायत अंतर्गत कतरी पुल के समीप हुई, जहां एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पुल के किनारे पहुंच गया। हालांकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। हादसे के बाद पुलिस ने हाइवा को जब्त कर थाना ले आई है।

दूसरी घटना जरमुनाई के पास घटी। गया जिले के चंदौती से कोलकाता जा रही थार गाड़ी सड़क पार कर रही गर्भवती गाय से टकरा गई। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि थार में सवार चारों लोग सुरक्षित बच गए।

तीसरी दुर्घटना धावाचिता मोड़ के पास हुई। यहां दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कड़ालगा निवासी राजेश मुर्मू, जमनी देवी और धोबानी निवासी बादल रजवार शामिल हैं। सभी को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
