Advertisements


राजगंज में सड़क दुर्घटना, पैदल जा रहे तीन युवकों को बाइक ने मारी टक्कर
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
राजगंज थाना क्षेत्र के दलदली-तेतुलमारी रोड के समीप शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे तीन युवकों को जोरदार धक्का मार दिया। तीनों दलदली स्थित फैक्ट्री मे काम करने जा रहे थे। इस हादसे में मंटू कलिता (निवासी – असम, गुवाहाटी) गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार चिंकू अली (24 वर्ष, निवासी – आरा, बिहार) और मिंटू कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां से मिंटू कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए एस एन एम एमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
