Advertisements

राजगंज में सड़क दुर्घटना में जख्मी महेशपुर के रामप्रसाद ने तोड़ा दम
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : धनबाद के राजगंज-महेश पुर मोड़ में एनएच 19 पर एक अपाची बाइक को बचाने के चक्कर में एक स्विफ्ट डिजायर कार ने नियंत्रण खो दिया और एक बाइक और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों मेंं से एक 55 वर्षीय राम प्रसाद साव ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह महेशपुर के रहने वाले थे।
स्थानीय लोगों का गुस्सा
घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन में तोड़फोड़ की और चालक को पकड़कर राजगंज थाने के हवाले कर दिया था।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीच भेज दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।