Advertisements

राजगंज में कार ने ट्रक को मारी टक्कर, चालक घायल
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : राजगंज थाना क्षेत्र में दलूडीह के समीप बुधवार की रात करीब नौ सर्विस रोड मुख्य मार्ग पर एमाजी कार ने सड़क के किनारे बांए ओर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे कार चालक राजगंज के धावाचिता निवासी निखिल साव घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राजगंज पुलिस ने इलाज के लिए घायल चालक को अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया।