


राजगंज में ‘हरा हरियाली बीज भंडार’ में गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन
योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार जरूरी: विधायक मथुरा
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद): राजगंज में हरा हरियाली बीज भंडार में गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आसपास के कई पंचायतों के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस दौरान प्रो. अजय दे, बंदना बारूई, राजगंज मुखिया गिरधारी महतो, सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो, महेशपुर मुखिया राजेश हसदा, दलूडीह मुखिया नीलकंठ रवानी, बाबूलाल महतो और शनीचर टुडू समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
उद्घाटन के बाद किसानों को अनुदान राशि के तहत बीज का वितरण किया गया।
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी हर किसान तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। जनप्रतिनिधियों को आगे आकर किसानों को योजना से जोड़ना चाहिए ताकि वे अधिकतम लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि इस बार धान की फसल अच्छी हुई है और जल्द ही धान अधिप्राप्ति योजना भी शुरू होगी। उन्होंने जिला पदाधिकारियों से आग्रह किया कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक ने कहा कि हरा हरियाली बीज भंडार को राज्य कृषि विभाग द्वारा अधिकृत विक्रेता बनाया गया है। विभाग ने इसे बिजनेस पार्टनर के रूप में शामिल किया है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज और योजनाओं का लाभ मिल सके।
