राजगंज में एक ही परिवार के आठ सदस्य डायरिया से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

Advertisements

राजगंज में एक ही परिवार के आठ सदस्य डायरिया से पीड़ित,
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
डीजे न्यूज, राजगंज( धनबाद):
राजगंज के हटिया पट्टी में एक ही परिवार के आठ सदस्य डायरिया से पीड़ित हैं। पीड़ितों का इलाज राजगंज के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। पीड़ितों में ध्रुव विश्वकर्मा, कोशिक विश्वकर्मा, वैष्णवी विश्वकर्मा, नेहा कुमारी, पूरन विश्वकर्मा, कौशल विश्वकर्मा, गौरी देवी और लक्ष्मी देवी शामिल हैं। गुरुवार को राजगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को ओआरएस व दवाएं दीं। साथ ही घर के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आवास के सामने सरकारी कुआं है, जिसका पानी काफी गंदा हो चुका है। इस पानी को पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं आसपास जल जमाव और कचरे का अंबार भी स्थिति को और खराब कर रहा है।
इधर धनबाद के सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा भी अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को डायरिया से बचाव के उपाय बताए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top