Advertisements




राजगंज में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, छात्रा सहित दो लोग घायल

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): धावाचीता स्थित कंटाघर के पास बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक छात्रा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, छात्रा गोविंदपुर से परीक्षा देकर अपने पिता राजेश महतो के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे विजय साव की मोटरसाइकिल से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद रेफर किया गया है।
