
राजगंज डिग्री कॉलेज प्राचार्य विवाद : विधायक को दोनों दावेदारों के दस्तावेज सौंप निष्पक्ष जांच की मांग
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : राजगंज डिग्री कॉलेज में प्राचार्य पद को लेकर चल रहे विवाद के समाधान के लिए राजगंज क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से उनके टाटा सिजुआ स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के दोनों दावेदारों से संबंधित दस्तावेजों की रिपोर्ट विधायक को सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच एवं समाधान की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री कॉलेज से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों, जैसे कॉलेज के संचालन, छात्रों की समस्याएं, तथा शिक्षकों के वेतन भुगतान आदि पर भी चर्चा की। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे
प्रतिनिधिमंडल में मुखिया ललिता देवी, पंचायत समिति सदस्य धनंजय महतो, मनोज महतो, बाबूलाल महतो, बंदना बारूई, सरस्वती देवी, राजेश हंसदा, करमचंद सोरेन और शनिचर टुडू शामिल थे। सभी ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा।