राजधनवार की शांति देवी का सिर धड़ से अलग उसके पति ने किया था 

Advertisements

राजधनवार की शांति देवी का सिर धड़ से अलग उसके पति ने किया था 

गिरिडीह में हैवानियत की हदें पार : तंत्र–मंत्र के शक में दिया था घटना को अंजाम, आरोपी पति गिरफ्तार, छुरा व खून से सने सामान बरामद

डीजे न्यूज, राजधनवार(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के छनछना थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने तंत्र–मंत्र और जादू–टोना के शक में अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर कांड का उद्भेदन किया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

गिरिडीह जिला के धनवार थाना अंतर्गत ग्राम अम्बाडीह की रहने वाली शांति देवी (उम्र 54 वर्ष) की 13 नवंबर को सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतिका का धड़ घर के पास मिला जबकि सिर करीब 100 मीटर दूरी पर फेंका हुआ पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए छनछना थाना में कांड संख्या 316/2025, दिनांक 15/11/2025, धारा 103/238/3/5 बीईएएन एवं वीपीसीएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस घटना को लेकर राजधनवार में बवाल मचा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक विशेष एएसटीटी टीम गठित की गई। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की जांच सीधा मृतिका के पति गंगा सिंह प्रसाद (उम्र 64 वर्ष) तक पहुंची। हिरासत में लेकर कठोर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शादी देवी “फोकसिया/जादू–टोना” करती थी और कई बार रात में तंत्र–क्रिया करते देखा गया। आरोप है कि इसी शक और अंधविश्वास में उसने पत्नी को झाड़ी की ओर ले जाकर धारदार छुरा से सर काट दिया और शरीर के हिस्सों को दूर फेंक दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से जो बरामद किया

हत्या में इस्तेमाल खून लगा छुरा

घटनास्थल से मानव-तेव, खून लगा टोटा

मृतका के गले से निकला खून सना लुंगी

मृतका के पास से मिला छोटा टॉर्च

FSL टीम द्वारा रक्त के नमूने सहित वैज्ञानिक साक्ष्य

गिरफ्तार आरोपी

गंगा सिंह प्रसाद, पिता स्वर्गीय नरेसिंह प्रसाद सिंह, ग्राम अम्बाडीह, थाना धनवार, गिरिडीह

छापेमारी एवं उद्भेदन टीम:

एसडीपीओ खोरोसाम्हु राजेश प्रसाद

पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार राय, जमुआ

थाना प्रभारी धनवार पुष्कर कुमार पातर

थाना प्रभारी जमुआ मनिकांत कुमार

उप निरीक्षक मनोज चंद्र, गिरिडीह

उप निरीक्षक गुलशन कुमार प्रसाद, ओपी प्रभारी छोड़ांखर

उप निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह, धनवार

आरक्षी 1268 जॉयस महतो, तकनीकी शाखा

भयावह्ता और बर्बरता से भरे इस कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्य अदालत में प्रस्तुत किए जाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top