राजधनवार के करमाटांड़ में भीषण आग, गरीब किसान का घर हुआ खाक, दो कमरे का सामान जलकर नष्ट

Advertisements

राजधनवार के करमाटांड़ में भीषण आग, गरीब किसान का घर हुआ खाक, दो कमरे का सामान जलकर नष्ट

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के भलुटांड पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ गांव में गुरुवार दोपहर भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जिसमें अब्बास मियां के घर के दो कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना लगभग 3 बजे हुई, जब अचानक कमरे में रखी बिचाली से धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग के कारण इन्वर्टर, बैटरी, कपड़ा, बिचाली, जलावन की लकड़ी और लगभग 40 मन धान सहित कई घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। भुक्तभोगी ने बताया कि धुआं देखते ही ग्रामीणों को आवाज दी गई और लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।

सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार घटना में लगभग 60–70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और खेती-बारी पर निर्भर करता है।

स्थानीय मुखिया शंकर पासवान ने घटना पर दुख जताया और कहा कि प्रशासन की ओर से आपदा राहत मद से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top