राजधनवार के डोमायडीह में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री ध्वस्त, तीन गिरफ्तार

Advertisements

राजधनवार के डोमायडीह में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री ध्वस्त, तीन गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात धनवार थाना क्षेत्र के ग्राम डोमायडीह में चल रहे अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने फैक्ट्री को घेरकर छापामारी की। इस दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापामारी के वक्त फैक्ट्री के भीतर पैकिंग और लेवलिंग का काम चल रहा था।

पकड़े गए आरोपितों में बसीर आलम (35), सोहेल अंसारी (15) दोनों निवासी निमापहरी तथा मुन्ना यादव, निवासी धनवार शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि फैक्ट्री का संचालन कुख्यात कारोबारी सिकंदर साव करता था, जो पहले भी शराब कारोबार में लिप्त रहा है।

करोड़ों की शराब व सामान बरामद

पुलिस ने फैक्ट्री से विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इसमें 225 बोतल Mc Dowells (375ml), 95 बोतल Royal Stag (375ml), 97 बोतल Royal Gold Cup (750ml), 61 बोतल Sterling Reserve B-7 (375ml), 16 बोतल Royal Challenge (375ml), 100 लीटर शराब जैसा पदार्थ, 250 खाली बोतल, ढक्कन, स्टीकर, अल्कोहल मापने की मशीन और पैकिंग का सामान शामिल है। इसके अलावा एक होंडा होरनेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। बरामद सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग चार लाख रुपये बताया गया है। छापामारी दल में अंचल निरीक्षक प्रदीप दास, थाना प्रभारी धनवार सत्येंद्र कुमार पाल, थाना प्रभारी जमुआ मणिकांत कुमार, प्रभारी घोड़थम्भा ओपी धर्मेंद्र अग्रवाल सहित उत्पाद विभाग व बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top