

























































राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए कार्यशाला

डीजे न्यूज, धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद स्थित मैथिलीशरण गुप्त हिंदी पुस्तकालय में मंगलवार को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के विभिन्न विभागों के कुल 30 कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में प्रवक्ता के रूप में राणा प्रसेनजित सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी-I तथा थियोफिल केरकेट्टा, राजभाषा अधिकारी ने प्रतिभागियों को राजभाषा नीति एवं प्रावधान, कार्यालयीन कार्य में हिंदी के प्रयोग, कंप्यूटर पर हिंदी के उपयोग एवं मासिक प्रतिवेदन तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। इस हिंदी कार्यशाला का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन में संजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ अनुवादक, भारत दान भूषण मुर्मू, वरिष्ठ अनुवादक, उमा शंकर, कनिष्ठ अनुवादक तथा रंजीत कुमार, कनिष्ठ अनुवादक का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित करना एवं कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना रहा।



