

राजबाड़ी में विजया मिलन समारोह का आयोजन
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): कतरास के राजबाड़ी सामुदायिक भवन में शुक्रवार शाम विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो शामिल हुए। नागरिकों ने होल्डिंग टैक्स, जमीन से जुड़े मामले और सामुदायिक भवन में पानी की विकराल समस्या से विधायक को अवगत कराया।
विधायक शत्रुघ्न ने कहा कि जनता की एक-एक समस्या को दूर करने के लिए वचनबद्ध हैं। होल्डिंग टैक्स के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। वही राजबाड़ी सामुदायिक भवन में पानी की समस्या को लेकर कहा कि जल्द ही यहां पर डीप बोरिंग करवा कर एक टंकी लगवाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद दे ने की। मौके पर वार्ड एक की समाजसेवी डॉक्टर मधुबाला, बिरेन दां, श्रीकांत चटर्जी, कंचन चौरसिया, उषा देवी, पंकज सोनार, राजकुमार प्रमाणिक, संदीप सिंह, संतोष कुमार आदि थे।
