राजापुर कोलियरी कार्यालय में सुरक्षा प्रहरी कार्यालय का शुभारंभ, महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने किया उदघाटन

Advertisements

राजापुर कोलियरी कार्यालय में सुरक्षा प्रहरी कार्यालय का शुभारंभ,
महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने किया उदघाटन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बस्ताकोला क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर कोलियरी के कार्यालय में सुरक्षा प्रहरी कार्यालय का उदघाटन  महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने किया।
महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा किसी भी उद्योग, विशेषकर खनन कार्य में सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रहरियों की भूमिका न केवल कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखने में है, बल्कि दुर्घटनाओं को रोकने और श्रमिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण है।
नए सुरक्षा प्रहरी कार्यालय की स्थापना से राजापुर कोलियरी में सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सकेगी। सुरक्षा कर्मियों को अब बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और प्रभावी तरीके से कर पाएंगे।

इस अवसर पर कोलियरी प्रबंधन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। सभी ने नए कार्यालय के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सराहनीय पहल बताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top