
राज सिन्हा ने विधानसभा में उठाया भटिंडा फॉल के विकास और स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं का मुद्दा
स्थानीय युवकों को पर्यटक मित्र के रूप में जोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी : मंत्री
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से धनबाद विधानसभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को सदन में उठाया। उन्होंने धनबाद के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों में आधारभूत संरचना को विकसित करने और भटिंडा फॉल को पर्यटन के दृष्टिकोण से सौंदर्यीकरण एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की मांग की।
भटिंडा फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भटिंडा फॉल धनबाद ही नहीं, पूरे झारखंड का एक विख्यात पर्यटन स्थल है, जहां झारखंड, बंगाल सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन यहां सुविधाओं के अभाव और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई पर्यटकों की मृत्यु भी हो चुकी है।
उन्होंने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से मांग की कि भटिंडा फॉल को जल्द से जल्द विकसित किया जाए। इसके साथ ही स्थानीय युवकों को पर्यटक मित्र के रूप में जोड़ने और उन्हें गोताखोर की विशेष ट्रेनिंग देकर आधुनिक उपकरणों से लैस करने की मांग की, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
मंत्री ने दिया आश्वासन
धनबाद के लिए राहत की खबर यह है कि विधायक की मांग पर पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने सदन में आश्वस्त किया कि स्थानीय युवकों को पर्यटक मित्र के रूप में जोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। साथ ही, युवकों को गोताखोरी की विशेष ट्रेनिंग देकर उन्हें आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
धनबाद के विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं की मांग सिन्हा ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से मांग की कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य, उच्च और प्लस टू विद्यालयों में चहारदीवारी, पेयजल, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, तथा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाओं को तुरंत उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय, भूली डी ब्लॉक में खिड़की, दरवाजे, कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास के प्रोजेक्टर की चोरी का मुद्दा भी सदन में उठाया और इस चोरी की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। साथ ही, विद्यालयों में चोरी की घटनाओं को रोकने और शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक सुविधाएं जल्द बहाल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
स्थानीय विकास की दिशा में बड़ा कदम
विधायक राज सिन्हा द्वारा उठाए गए ये मुद्दे धनबाद के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। विशेष रूप से भटिंडा फॉल को पर्यटन के लिए विकसित करना और स्थानीय युवकों को रोजगार से जोड़ने की पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सरकार इन मांगों को कितनी तेजी से अमल में लाती है।