


रैयती जमीन पर जबरन उत्खनन और ओबी डंप करने की शिकायत
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में मदनडीह बांसजोडा से आए पंकज कुमार ने बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा रैयती जमीन पर जबरन उत्खनन एवं ओबी डंप करने की शिकायत की।
तोपचांची से आए विजय कुमार महतो ने गंभीर बीमारी से पीड़ित हेतु चिकित्सा सहायता राशि हेतु उपायुक्त को आवेदन सौंपा। उपायुक्त ने इस मामले में सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री गंभीर योजना का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।
इसके अलावा जमीन विवाद, रैयती जमीन की म्यूटेशन करने, पति द्वारा मारपीट करने, बीपीएल कोटे में एडमिशन, सरकारी कुआं जाने के रास्ते को अवरुद्ध करने, ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने, सड़क निर्माण, रास्ता से अवैध कब्जा हटाने समेत समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से अवगत हुए।
