राधे-राधे की जयघोष से गुंजायमान हुआ इलाका माखन चोरी लीला देख भावविभोर हुए श्रद्धालु ​​राधा जन्मोत्सव पर झूमे भक्त, कथा व्यास ने सुनाया पूतना वध का प्रसंग

Advertisements

राधे-राधे की जयघोष से गुंजायमान हुआ इलाका

माखन चोरी लीला देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

​​राधा जन्मोत्सव पर झूमे भक्त, कथा व्यास ने सुनाया पूतना वध का प्रसंग

डीजे न्यूज, धनबाद: कोयलांचल के सरायढेला स्थित स्टीलगेट दुर्गा एवं शिव मंदिर प्रांगण भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। यहाँ चल रहे सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के पंचम दिवस, बुधवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से उपस्थित जनसमूह को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया।

​जिसका हाथ भगवान थाम लें, वह भवसागर पार कर जाता है

कथा के दौरान व्यास जी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने पूतना वध के प्रसंग को विस्तार से बताते हुए कहा कि परमात्मा की शक्ति के आगे आसुरी शक्तियां कभी नहीं टिक सकतीं। व्यास जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा, “जिस भक्त का हाथ भगवान थाम लेते हैं, वह भवसागर को आसानी से पार कर जाता है। जहां भी भागवत कथा होती है, वह स्थान स्वतः ही बृजधाम में परिवर्तित हो जाता है।”

​राधा जन्मोत्सव पर झूम उठे श्रद्धालु

कथा के दौरान जैसे ही श्री राधा रानी के जन्मोत्सव का प्रसंग आया, पूरा पंडाल आनंद से भर गया। “बड़ी तीरथ के बाद कन्या पाई…”, “बरसाने में बजत बधाई…” और “श्री राधा रानी ने जन्म लियो है…” जैसे भजनों पर उपस्थित भक्त अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने और नाचने लगे। इस दौरान पूरा माहौल राधामय हो गया।

​माखन चोरी की जीवंत झांकी

कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। विशेष रूप से ‘माखन चोरी’ की लीला का मंचन देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। नन्हें कान्हा द्वारा माखन चुराने के दृश्य ने सभी का मन मोह लिया। कथा विश्राम के बाद आरती की गई और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top