

राधास्वामी संगठन के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे शमीम अख्तर वाहन योजना घोटाले में गिरफ्तार
36 लोगों को बना चुका है ठगी का शिकार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गांडेय विधानसभा क्षेत्र से राधास्वामी संगठन के प्रत्याशी रहे शमीम अख्तर पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने राधास्वामी संगठन के नाम पर 36 लोगों से वाहन योजना का लाभ दिलाने के बहाने भारी-भरकम रकम वसूली। बताया जा रहा है कि शमीम अख्तर ने लोगों से कैश और अपने बैंक खाते दोनों माध्यम से पैसे लिए, लेकिन न तो योजना का लाभ दिलाया और न ही वाहन की ईएमआई जमा की।
राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने जानकारी दी कि इस पूरे मामले की शिकायत पहले ही पचम्बा थाना में दर्ज कराई जा चुकी थी। साथ ही 24 जुलाई को संगठन ने शमीम अख्तर को आधिकारिक रूप से बाहर कर दिया था।
मुकेश सिन्हा ने बताया कि शमीम अख्तर ने स्वयं लिखित रूप से स्वीकार किया था कि उन्होंने 36 लोगों से पैसे लिए थे। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उन्हें राधास्वामी संगठन के कार्यालय से हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।
