


रॉयल स्पोर्टिंग क्लब महुलटांड़ की खिताबी जीत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):विलेज यूनाइटेड क्लब रघुनाथपुर द्वारा आयोजित कामरेड एके राय एवं कामरेड मुरलीधर महतो मेमोरियल झारखंड ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच रविवार को खेला गया। रॉयल स्पोर्टिंग क्लब महुलटांड़ ने सरना स्पोर्टिंग क्लब को पराजित कर खिताब जीत लिया। इस फुटबाल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। रॉयल स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने सरना स्पोर्टिंग क्लब को एक-एक कर चार गोल दागा और अपनी बढ़त बना ली। इसके जवाब में सरना स्पोर्टिंग क्लब ने मात्र एक ही गोल दाग सका। पूर्व विधायक आनंद महतो ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर जिप सदस्य श्वेता कुमारी के पति राजू महतो, मुखिया बीडी महतो, पंचायत समिति सदस्य रवींद्र नाथ महतो, त्रिलोचन महतो, सुंदरलाल महतो, भारत महतो आदि थे। सफल बनाने में विलेज यूनाइटेड क्लब के प्रसनजीत, मिथुन, गोल्डन आदि का योगदान रहा।
