प्यारेलाल ग्रो क्लब ने कोल एकाडमी को 4-1 से रौंदा

0
IMG-20220731-WA0009

डीजे न्यूज, धनबाद :
सिजुआ स्टेडियम में सुपर डिवीजन लीग की मैच में प्यारेलाल ग्रो क्लब ने कोल एकाडमी क्लब को 4–1 से पराजित कर दिया। आज के खेल के मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो थे। प्यारेलाल ग्रो क्लब के दीपक कुमार, रितेश कुमार, अमर कुमार और विशेश्वर कुमार ने एक- एक गोल कर टीम को जीत दिलाया। कोल एकाडमी की तरफ से एक मात्र गोल रोहित ने किया। निर्णायक की भूमिका जसविंदर सिंह,चिंटू हाजरा, राम अयोध्या निषाद, हेमलाल टूडू ने निभाया। आज के खेल में मुख्य रूप से डीएफए मृदुल बोस,उदय मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह, अशोक निषाद, मनोज निषाद, एस आर सरकार, मो.एहतेशाम,शैलेन्द्र ठाकुर, बाबूनाथ महतो,सतीश सिंह,परवेज इकबाल, बसंत महतो,संतोष कुमार, मो.मंशुर,सुमित महतो,राजेश महतो,उत्तम महतो ,मो.इरशाद आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *