



पवन पैंथर को हराकर लक्की इलेवन की टीम ने जीता टी-20 क्रिकेट का खिताब

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह प्रीमियर लीग (जीपीएल) टी-20 क्रिकेट सीजन-3 का फाइनल मुकाबला रविवार को गिरिडीह स्टेडियम में लक्की 11 और पवन पैंथर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पवन पैंथर को 17 रनों से हराकर लक्की 11 ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।
इससे पहले पवन पैंथर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लक्की 11 की टीम ने मो नजीम सिद्दीकी के 54, ऋषिकेश तिवारी के 27 और सन्नी सचिन के 21 रनों की पारी की बदौलत 190 रन बनाए। पवन पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग सिंह व प्रेम कुमार चौरसिया ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पवन पैंथर की शुरुआत शानदार रही, पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई और 17 रनों से मैच गंवा दिया। पवन पैंथर के सलामी बल्लेबाजी अनुराग सिंह सेंगर और तीसरे नंबर पर उतरे श्रेष्ठ ने शानदार अद्धशतकीय पारी खेली। अनुराग ने 38 गेंदों पर 64 और श्रेष्ठ ने 23 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनो खिलाड़ियों के आउट होने के बाद रोहित भारती को छोड़ कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकें। रोहित 29 रन को छोड़ सभी अन्य खिलाड़ी डबल डिजीट में भी नहीं पहुंच पाए। लक्की 11 की ओर से मो कैफ ने हैट्रिक विकेट लेकर बाजी पलट दी और पवन पैंथर के जबड़े से जीत को छिन लिया। मो कैफ ने 3 और सन्नी सचिन ने 2 विकेट चटकाए। 13 रनों की नाबाद पारी खेलने और हैट्रिक विकेट लेने वाले मो कैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका मंतोष श्रीवास्तव व मदन एवं स्कोरर की भूमिका गोलू ने निभाई। विजेता टीम लक्की 11 को ट्रॉफी और एक लाख का डेमो चेक एवं उपविजेता टीम पवन पैंथर को ट्रॉफी और 50 हजार का डेमो चेक प्रदान किया। दोनो टीमों व बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को अतिथि पूर्व नप अध्यक्ष व भाजपा नेता दिनेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार गुड्डू, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, माले नेता राजेश सिन्हा, रामजी यादव, आशुतोष तिवारी, आलोक रंजन, बबलू शर्मा सहित अन्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
