पुतला दहन करने की चेतावनी

Advertisements

पुतला दहन करने की चेतावनी

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता महेश कुमार ने आद्रा रेल मंडल के डीआरएम को पत्र देकर भीमकनाली अंडरपास के समीप सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। ऎसा नहीं किए जाने पर 13 अगस्त को डीआरएम एवं पथ निर्माण विभाग, धनबाद के कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन करने की चेतावनी दी है। पत्र में कहा है कि भीमकनाली अंडरपास के समीप से गुजरी सड़क आद्रा रेल मंडल के अधीन है।  सड़क की स्थिति जर्जर अवस्था में है। पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल धनबाद की ओर से  लगभग 2 वर्ष पूर्व राहुल चौक, कतरास से बसंती चौक, खानूडीह तक की सड़क का मरम्मत किया गया था। बरसात के मौसम में भीमकनाली अंडरपास के पास सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जबकि नाली भी है। बारिश का पानी नाली में नहीं बहकर सड़क पर आ जाता है। जिसके कारण सड़क पर गढ्ढे हो ग ए हैं।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top