



पुश्तैनी जमीन बचाने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगा रहे विनोद तुरी, फिर भी नहीं मिली राहत

डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो गांव निवासी बिनोद तुरी (पिता — चूल्हा तुरी) अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए पिछले कई दिनों से तिसरी प्रखंड कार्यालय से लेकर जिले के विभिन्न सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न तो कोई ठोस मदद मिली और न ही भरोसेमंद आश्वासन।
बुधवार को बिनोद तुरी ने बताया कि उन्होंने जिले के उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और तिसरी थाना प्रभारी को इस संबंध में लिखित आवेदन सौंपा है। इसके बावजूद अब तक उनकी जमीन की मापी नहीं कराई गई है।
उन्होंने बताया कि वे अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं। वर्ष 1987 में सरकार द्वारा उनके परिवार को जीवनयापन के लिए जमीन आवंटित की गई थी, जो उनकी मां सोमरी देवी के नाम पर दर्ज है। आरोप है कि कुछ भूमाफिया तत्वों ने उनकी करीब 8 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा कर घर खड़ा कर दिया है।
पीड़ित बिनोद तुरी ने जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाते हुए जमीन की शीघ्र मापी कराकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
अब सवाल यह है कि न्याय पाने के लिए बिनोद तुरी और उनका परिवार आखिर और कितनी अग्निपरीक्षा से गुजरता रहेगा।



