पुर्नवास के लिए सार्वजनिक एवं आधारभूत संरचनाओं का सर्वे व मापी

Advertisements

पुर्नवास के लिए सार्वजनिक एवं आधारभूत संरचनाओं का सर्वे व मापी
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयतों की विस्थापन एवं पुर्नवास के मामले को लेकर मोदीडीह कोलियरी के अधिकारियों की टीम गुरुवार को प्रभाचित गांव पहुंची। टीम में सर्वेयर संजीव सिंह सहित अन्य थे। सर्वॅयर ने सभी सार्वजनिक एवं आधारभूत संरचनाओं का सर्वे एवं मापी जोखी किया।
इस दौरान मनसा मंदिर, हरि मंदिर, कुआं, सूर्य स्थल, ग्राम थान, खेल  मैदान, सामुदायिक भवन, शिव मंदिर, काली मंदिर, विद्यालय, हनुमान मंदिर, नलकूप, आंगनबाड़ी केंद्र, क्लब, चौपाल, चारागाह स्थल का सर्वे मापी किया गया। इसके माध्यम से बीसीसीएल प्रबंधन एक आंकड़ा निकालना चाह रही है कि रैयतों के विस्थापन एवं पुर्नवास के लिए सार्वजनिक स्थलों के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता होगी। उसी आधार पर बीसीसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन से जमीन की मांग रखेगी।
सर्वे के दौरान सुरेश महतो, विष्णु महतो, चंदु महतो, रवि महतो, अजय महतो, आशु महतो, सुदामा महतो, शंकर महतो, सुधीर महतो, सुनील महतो, मुकेश महतो, सुरेश चौधरी, राकेश चौधरी आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top