Advertisements

पुरनाडीह में नव निर्मित मकान से हजारों की संपत्ति ले उड़े चोर
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के पुरनाडीह बस्ती शालीमार के रहने वाले अनिल सिंह के नव निर्मित मकान से शनिवार रात चोरों ने 90 हजार रुपये मूल्य की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में इलेक्ट्रिक का दस बंडल तार, गेट, पेंट दो डिब्बे व अन्य सामग्री चोरी होने का जिक्र किया है।
थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि घटना की जल्द ही उदभेदन कर लिया जायेगा।