Advertisements



पुरनाडीह की सहिया को बोलेरो ने मारी ठोकर

बोलेरो सवार लोगों ने घायल सलोनी देवी को इलाज करवाकर घर पहुंचाया
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड अंतर्गत पूर्णाडीह के पास बुधवार शाम टुंडी हटिया से लौट रही पुरनाडीह पंचायत की भुरकुंडा निवासी स्वास्थ्य सहिया सलोनी देवी को एक बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं।
जख्मी हालत में बोलेरो पर सवार लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए घायल महिला को अपने वाहन से ही प्राइवेट क्लीनिक ले जाकर उपचार कराया। उपचार के बाद उन्होंने सहिया को सुरक्षित उनके घर तक भी पहुंचाया।
स्थानीय लोगों ने बोलेरो सवारों की इस मानवता भरी पहल की सराहना की।
