Advertisements



















































पुलिस ने लौटाया गुम मोबाइल

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): जोगता थाना अंतर्गत सिजुआ एक नंबर साइडिंग निवासी राजू दुबे के गुम मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद बुधवार को पुलिस ने राजू को मोबाइल वापस कर दिया। बीते 05 अक्टूबर को 10 नंबर मोड़ के समीप उसके सैमसंग गैलेक्सी कंपनी का मोबाइल गुम हो गया था। भुक्तभोगी के आवेदन पर पुलिस ने सन्हा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। थाना प्रभारी पवन कुमार के निर्देशानुसार पुoअoनिo अकबर अहमद खान एवं पुoअo निo अरुण कुमार प्रमाणिक ने मोबाइ बरामद कर शिकायकर्ता को सही सलामत सुपुर्द कर दिया l



