
पुलिस ने दो को भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी
डीजे न्यूज, देवघर:
बीते 18 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के झोसागढ़ी बिलईया माई गली में बदमाशों ने रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर खपरोडीह निवासी अभिजीत ठाकुर को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इस मामले में नगर पुलिस ने झोसागढ़ी निवासी सौरभ खावाड़े और आलोक खावाड़े को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत ले ग ई, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मालूम हो कि घटना के बाद जख्मी अभिजीत की मां सुलेखा देवी ने नगर थाना में जान मारने की नीयत से गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में आलोक खावाड़े, सोनू नरोने, सानू फलाहारी, सुमित ठाकुर, रवि खावडे सहित अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि उसका बेटा बाइक से शिवगंगा स्थित दुकान लौट रहा था। इसी दौरान झोंसागढ़ी बिलईया माई गली में उक्त लोगों ने बेटे को रोक कर पहले गाली-गलौज, मारपीट किया फिर जान मारने की नीयत से गोली चला दी। इधर नगर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है।