पुलिस की पाठशाला में बच्चों को पढ़ाया गया अनुशासन व कानून का पाठ

Advertisements

पुलिस की पाठशाला में बच्चों को पढ़ाया गया अनुशासन व कानून का पाठ
डीजे न्यूज, धनबाद:
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर हाई स्कूल में शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला लगी। एस एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत ने बच्चों को अनुशासन व कानून का पाठ पढ़ाया।
पाठशाला के दौरान छात्र-छात्राओं से यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशे से बचाव एवं घरेलू हिंसा से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बचाव की जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व सेहत पर भी ध्यान देने की सीख दी। इस दौरान वहां मौजूद छात्र – छात्राओं को सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि कभी भी किसी तरह की समस्या हो, तो सीधे 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दें। पुलिस की टीम समय पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी। साइबर अपराध का शिकार होने पर उन्होंने 1930 नंबर डायल कर शिकायत दर्ज कराने को कहा।
सडक पार करते समय विशेष सावधानी बरतने के अलावा बारिश के दिनों में बिजली के खम्भे व विद्युत उपकरणों से दूर रहने की भी सलाह दी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top