पुलिस के हत्थे चढ़ा विश्वजीत उर्फ विशु चक्रवर्ती देसी पिस्टल-दो जिंदा गोली बरामद मंदरा के मुखिया पति शंकर पर फायरिंग करने से जुड़े मामले के आरोपित है विशु

Advertisements

पुलिस के हत्थे चढ़ा विश्वजीत उर्फ विशु चक्रवर्ती

देसी पिस्टल-दो जिंदा गोली बरामद

मंदरा के मुखिया पति शंकर पर फायरिंग करने से जुड़े मामले के आरोपित है विशु

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): बाघमारा थाना क्षेत्र के बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप अगस्त माह में मंदरा के मुखिया पति शंकर बेलदार को
गोली मारने से जुड़े मामले के नामजद आरोपी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु (तेलोटांड़) को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
सिजुआ स्थित बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ पीके सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसडीपीओ ने कहा कि आरोपित विश्वजीत ने फायरिंग करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल (7.65 एमएम बोर) एवं 02 जिन्दा गोली को बरामद किया गया।


विश्वजीत के खिलाफ दर्ज मामले
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित विश्वजीत के खिलाफ बाघमारा थाना में कई मामले दर्ज है।
छापामारी दल में ये थे शामिल

पु०नि० मुकेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक, कतरास अंचल ।

पु०अ०नि० अजीत कुमार, थाना प्रभारी, बाघमारा थाना ।

पु०अ०नि० साधन कुमार, थाना प्रभारी, बरोरा थाना ।

पु०अ०नि० राहुल कुमार झा, थाना प्रभारी, हरिहरपुर थाना।
पु०अ०नि० संतन कुमार, बाघमारा थाना ।

स०अ०नि० सुदर्शन राम, बाघमारा थाना।

आरक्षी-46 बिट्टू कुमार, बाघमारा थाना ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top