Advertisements


पुलिस और जख्मी के परिजनों में नोकझोंक
डीजे न्यूज, धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम बरमसिया में गुरुवार को ट्रांसपोर्टर और मजदूरों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में मारपीट में जख्मी उदय की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज जोड़ाफाटक स्थित नर्सिंग होम में चल रहा था। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।
जब जख्मी के परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले जाने लगे तब धनसार पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने जख्मी को हिरासत मे लेने की बात परिजनों से कहीं। काफी देर तक रोकने के बाद जख्मी के परिजन आक्रोशित हो उठे और उदय को जबरन दूसरे अस्पताल ले गए। इसके बाद धनसार पुलिस भी इनलोगों के पीछे चल पड़ी।
