



पुलिस अधिकारी से मारपीट के मामले में एक को भेजा जेल

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना के ओडी अधिकारी इस्लाम अंसारी के साथ मारपीट करने से जुड़े मामले के आरोपी
गलीकुल्ली निवासी भरत चंद्र गोरे उर्फ ग्रहण के पुत्र मनोज गोराई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ मारपीट करने, वर्दी फाड़ने एवं सरकारी कागजात को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मनोज गोराई का अपने चचेरे भाई उज्ज्वल गोराई के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। उज्ज्वल गोराई ने आरोप लगाया था कि मनोज जमीन का बंटवारा नहीं होने दे रहा है। इस संबंध में उज्ज्वल द्वारा राजगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया था।
मामले की सुनवाई के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को सोमवार शाम करीब 6:30 बजे थाना बुलाया था। इस दौरान ओडी पदाधिकारी इस्लाम अंसारी कागजातों की जांच कर रहे थे। तभी आरोपी मनोज गोराई ने अचानक पदाधिकारी का कॉलर पकड़ लिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस घटना में पदाधिकारी के गर्दन और हाथ में चोट आई।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



