


पत्थर में शीतला माता की आकृति,
पूजा करने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): तिसरा थाना क्षेत्र के अशोक वाटिका के समीप शनिवार की शाम एक पत्थर में शीतला मां निकलने की चर्चा की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों का मानना है कि जमीन से शीतला मां की उत्पत्ति हुई है।
सूचना पाकर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने पत्थर रूपी माता को उठाकर अलकडीहा शिव मंदिर में स्थापित करने की बात कही, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि क्योंकि हमारे घरों के बगल में माताजी निकली है इसलिए इनको यही रहने दिया जाए। हम लोग पूजा पाठ करेंगे। ग्रामीणों के अनुरोध पर थाना प्रभारी मान गए और कहा कि सुरक्षित पूजा होनी चाहिए। लोगों की आस्था का कद्र कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि छोटा मंदिर बनाएंगे और पूजा करेंगे। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और पूजा पाठ प्रारंभ हो गया। आसपास का जंगल को भी साफ किया गया।
मौके पर मजदूर नेता सपन पासवान, भाजपा के बसंत मुखर्जी आदि भी पहुंचे ।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि ग्रामीण की ओर से सूचना मिली थी कि यहां पर एक पत्थर में शीतला मां के आकार का मूर्ति मिली है। सूचना पाकर यहां आया। पहले इसको मंदिर में स्थापना करने की बात कही , लेकिन ग्रामीणों के अनुरोध पर यही रहने दिया जा रहा है।
