पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लोयाबाद

Advertisements

पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लोयाबाद

,,,लोयाबाद थानेदार के द्वारा पत्रकार अरशद के सााथ की ग ई दुर्व्यवहार की निंदा 

,,, थानेदार पर हो कार्रवाई, 17 को मिलेंगे एस एसपी से: रंजीत सिंह 

डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद : धनबाद जिला ग्रामीण पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को लोयाबाद में पत्रकार गुलाम अरशद से मुलाकात किया। बीते 13 फरवरी को समाचार संकलन के दौरान लोयाबाद थानेदार द्वारा पत्रकार अरशद के साथ की ग ई दुर्व्यवहार की जानकारी ली। संघ ने पीड़ित पत्रकार के साथ साथ घटना के समय मौजूद अन्य लोगों से भी जानकारी हासिल की। इसके बाद लोयाबाद में संघ की बैठक हुई

। बैठक में घटना की निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि थाना प्रभारी के द्वारा चौथे स्तंभ पर अंकुश लगाने की कोशिश की ग ई, जिसे कत ई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में थानेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग को लेकर 17 फरवरी को एसएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह,पत्रकार श्रीकांत गिरि, प्रदीप वर्मा, हिमांशु जमुआर, एहसान फैज, प्रवीर राय, अमरनाथ प्रसाद ,खुर्शीद अकरम, मो पप्पू अहमद आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top