Advertisements

प
टना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन अब 16 के बजाए 20 कोचों के साथ
डीजे न्यूज, हाजीपुर:
पटना और हावड़ा के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में 16 कोच के साथ चलायी जा रही है। यात्रियों की मांग के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु अब 11 जुलाई से इसे 20 कोचों के साथ परिचालित की जाएगी ।