पटना और एरणाकुलम के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Advertisements

पटना और एरणाकुलम के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन

डीजे न्यूज, हाजीपुर:

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-विजयवाड़ा-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी-कोयम्बत्तूर के रास्ते पटना और एरणाकुलम के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 06085/06086 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । यह स्पेशल पटना से प्रत्येक सोमवार एवं एरणाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।

गाड़ी सं. 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल 25 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से 23.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल 28 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलकर गुरूवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13  तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top