
पटना-अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार, अब चलेगी राजगीर से अहमदाबाद तक
डीजे न्यूज, हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और अहमदाबाद के मध्य सप्ताह में दो दिन परिचालित की जा रही गाड़ी सं. 12948/12947 पटना-अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार राजगीर तक करने का निर्णय लिया गया है। इससे राजगीर, नालन्दा एवं बिहार शरीफ से कोटा, वडोदरा एवं अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए एक सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । साथ ही इससे राजगीर एवं नालन्दा जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । यह परिचालन विस्तार राजगीर से 25 जुलाई से तथा अहमदाबाद से 28 जुलाई से प्रभावी होगा ।
गाड़ी सं. 12948 राजगीर-पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 जुलाई से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक शुक्रवार एवं बुधवार को राजगीर से 21.00 बजे खुलकर 21.12 बजे नालन्दा, 21.30 बजे बिहार शरीफ, 22.21 बजे बख्तियारपुर, 23.00 बजे पटना साहिब रूकते हुए 23.35 बजे पटना पहुंचेगी तथा यहां से 23.45 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए तीसरे दिन 03.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।
इसी तरह गाड़ी सं. 12947 अहमदाबाद-पटना-राजगीर अजीमाबाद एक्सप्रेस 28 जुलाई से अहमदाबाद से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 21.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित समय एवं ठहराव के अनुसार रूकते हुए तीसरे दिन अर्थात् बुधवार एवं शुक्रवार को 04.20 बजे पटना पहुंचेगी तथा पटना से यह 04.30 बजे खुलकर 04.43 बजे पटना साहिब, 05.10 बजे बख्तियारपुर, 05.41 बजे बिहार शरीफ एवं 06.02 बजे नालन्दा रूकते हुए 07.25 बजे राजगीर पहुंचेगी ।