


पथ निर्माण विभाग का अपारदर्शी रवैया, भाजपा नेता पंकज सिन्हा ने उठाए गंभीर सवाल
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत पथ निर्माण विभाग से भूली आरा मोड़ से झारखंड मोड़ तक की मुख्य सड़क के निर्माण कार्य के संबंध में तीन प्रश्न पूछे थे।
मालूम हो कि उक्त सड़क की स्थिति अभी भी अच्छी है। और हाल ही में हुए निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के आम नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नागरिकों ने इस ठीक-ठाक सड़क को दोबारा तोड़कर निर्माण कार्य शुरू करने को जनता की गाढ़ी कमाई की बरबादी बताया है।
पंकज सिन्हा ने विभाग से पिछली बार इस सड़क का निर्माण कब हुआ था तथा उस समय कितनी राशि खर्च हुई थी, वर्तमान में सड़क के पुनर्निर्माण हेतु कुल लागत/एस्टीमेट कितनी है,
पांडरपाला बाईपास से पटेल चौक, काली मंदिर होते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक तक की सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है। यह सड़क पिछले 15 वर्षों से नहीं बनी है, जबकि यहाँ दैनिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। फिर इसकी अनदेखी क्यों की जा रही है से संबंधित सवाल पूछे हैं।
पंकज ने कहा कि विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा दिया गया उत्तर अपूर्ण एवं अस्पष्ट है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग में पारदर्शिता का अभाव है और जनहित की अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मुद्दे पर उचित कार्यवाही नहीं हुई, तो भाजपा सड़कों की स्थिति और सरकारी धन के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन करेगी।
